Advertisement
17 July 2016

पेशेवर बॉक्‍सर विजेंदर ने देश और मुहम्‍मद अली को समर्पित किया खिताब

google

नई दिल्ली के त्‍यागराज स्‍टेडियम में  भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह और ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप के बीच मुकाबला हुआ। डब्ल्यूबीओ एशिया पसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिपन टाइटल के इस मुकाबलेे को देखने के लिए स्टेडियम में भारी संख्या में लोग जमा थे। इनमें फिल्मी हस्तियों से लेकर राजनीति जगत के दिग्गज भी मौजूद थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दर्शकदीर्घा में मौजूद थे। ग्रे-टीशर्ट और डेनिम पहने राहुल गांधी जैसे ही स्टेडियम में घुसे दर्शक 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे।

बीजिंग ओलिंपिक में ब्रोंज मेडल विनर विजेंदर ने खचाखच भरे स्‍टेडियम में घरेलू दर्शकों के जबरदस्त सपोर्ट के बीच 30 से ज्यादा मुकाबलों का अनुभव रखने वाले होप को 10 राउंड के मुकाबले में हरा दिया। जीतने के बाद विजेंदर नेे देश को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि यह हमारे देश की प्रतिष्‍ठा का सवाल था। हमने कर दिखाया, आप सभी ने हौसला बढ़ाया, आप सभी को धन्‍यवाद। विजेंदर ने अपनी यह जीत देश के साथ-साथ विश्‍व के जाने माने मुक्‍केबाज मुहम्‍मद अली को भी समर्पित की। एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पेशेवर मुक्‍केबाज, विजेंदर सिंह, कैरी होप, ऑस्‍ट्रेलिया, मुहम्‍मद अली, राहुल गांधी, प्रो बॉक्सिंग लीग, नई दिल्‍ली, tyagraj stadium, boxing, vijendar singh, rahul gandhi, carry hope, australia, india
OUTLOOK 17 July, 2016
Advertisement