Advertisement
08 March 2017

'मेरे जीवन में मेरी मां और अनुष्का दो मजबूत महिलाएं'

google

खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां और अनुष्का के साथ एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा है, सभी महिलाओं को हैप्पी वुमन्स डे, खास तौर पर मेरी जिंदगी में मौजूद दो मजबूत महिलाओं को।

कोहली ने लिखा है कि उनकी मां ने कठिनतम समय में परिवार की देखभाल की और अनुष्का नियमित रूप से बाधाओं से लड़ रही हैं।

पिछले महीने कोहली ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अनुष्का के लिए एक खास संदेश शेयर किया था। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विराट कोहली, अनुष्‍का शर्मा, मां, सरोज कोहली, महिला दिवस, virat kohli, anushka Sharma, saroj kohli, woman day
OUTLOOK 08 March, 2017
Advertisement