Advertisement
15 June 2017

दुनिया के तीसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी चोंग वेई को प्रणय ने हराया, क्‍वार्टर फाइनल में एंट्री

FILE PHOTO

बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने गुरुवार को बड़ा उलटफेर करते हुए ली चोंग वेई को हरा दिया। इंडोनेशिया पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणय ने विश्‍व में तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ली चोंग वेई को मात दी।

विश्व में 29वीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने मलेशिया के बैडमिंटन खिलाड़ी वेई को 40 मिनट के भीतर सीधे गेम में 21-10, 21-18 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल किया। प्रणय ने स्‍थानीय दावेदार एंथोनी सिनीसुका जिनटिंग पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। प्रणय ने एंथोनी को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13 21-18 से पराजित किया था।

 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: World number three, badminton player, Chong Wei, defeated, Prannoy, quarter-finals
OUTLOOK 15 June, 2017
Advertisement