दंगल गर्ल गीता फोगाट ने खरीदी नई कार, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली गीता फोगाट कुश्ती के अखाड़े से बाहर भी काफी फेमस हैं। उनके जीवन पर बनीं फिल्म 'दंगल' भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ चुकी है। गीता फोगाट सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और हर खुशी अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं।
हाल ही में गीता ने नई कार रेज रोवर ईवोक खरीदी है जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर में वह अपने पति के साथ हैं। साथ ही गीता ने लिखा, "कड़ी मेहनत का फल हमेशा मिलता है। अपनी कमाई से नई कार खरीदना वाकई खुशी की बात है।" आपको बता दें कि रेज रोवर ईवोक दमदार एसयूवी है। इसकी कीमत 55 लाख रुपये के आसपास है।
गौरतलब है कि गीता फोगाट ने साल 2010 में दिल्ली में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने 55 किलोग्राम भार वर्ग में फ्रीस्टाइल में यह खिताब जीता था। पिछले साल 23 दिसम्बर को रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' पिता महावीर सिंह फोगाट, गीता और बबीता फोगाट की कहानी से प्रेरित थी। इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।