Advertisement
23 November 2017

एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर जहीर खान

File Photo

एक ओर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज शादी के बंधन में बंध रहे हैं, तो वहीं आज ही के दिन टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी अपनी प्रेमिका सागरिका घाटगे के साथ शादी कर ली है।

इस खबर की जानकारी सागरिका की दोस्त विद्या मालावाड़े के ट्विटर अकाउंट से मिली, जिस पर दोनों की शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें दिखीं।  इन तस्वीरों में जहीर और सागरिका जयमाला पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए विद्या ने कैप्शन दिया है। '...और वे शादी के बंधन में बंध गए।'

विद्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जहीर खान की शादी कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें से एक तस्वीर में जहीर अपनी पत्नी सागरिका और विद्या के साथ हैं। इस तस्वीर में विद्या ने कैप्शन दिया है 'साली और घरवाली के साथ! मेरे नए ब्रो इन लॉ (जीजा)।'

Advertisement

इससे पहले विद्या ने दोनों की शादी का एक कार्ड भी अपने टविटर अकाउंट पर शेयर की थी। जानकारी के मुताबिक, इन दोनों की शादी का रिसेप्शन कार्यक्रम 27 नवंबर सोमवार को मुंबई में आयोजित होगा। इन दोनों सिलेब्रेटीज ने इस साल मई में सगाई की थी।  

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: zaheer khan, married, sagrika ghatge, Recetion, 27 November
OUTLOOK 23 November, 2017
Advertisement