क्रिकेट में पाकिस्तान से हार के बाद जगा देश का हॉकी प्रेम
कल सुबह तक जिन्हें यह भी पता नहीं था कि हॉकी का भी कोई मुकाबला चल रहा है, वे भी हॉकी टीम की तारीफ करने से नहीं चूक रहे हैं। ट्वीटर हो या फेसबुक सब जगह लोग भारत के राष्ट्रीय खेल की सुध ले रहे हैं। अब कुछ लोगों को क्रिकेट में तमाम बुराइयां और हॉकी में देशभक्ति दिखाई देने लगी है। अभय पटेल ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, “अगर फिक्स्ड क्रिकेट से फुर्सत मिल गई हो तो हॉकी टीम को दें बधाई, पाक को 7-1 से रौंद दिया।”
अगर फिक्स्ड क्रिकेट से फुर्सत मिल गयी हो तो हॉकी टीम को दें बधाई, पाक को 7-1 से रौंद दिया https://t.co/TUW1rW7MIb
— Abhay Patel (@abhaypatel4u) 19 June 2017
सन्नी सिंह की बानगी भी कुछ ऐसी ही है, “घमंड ले डूबा क्रिकेट टीम को जबकी हॉकी टीम ने हाथ पर काली पट्टी बांधी और पाक का विरोध कर जवानों की लाज रखी व जीती हॉकी टीम।”
घमंड ले डूबा क्रिकेट टीम को जबकी हॉकी टीम ने हाथ पर काली पट्टी बांदी और पाक का विरोध कर जवानों की लाज रखी व जीती हॉकी टीम
— Sunny Singh Patel (@coolsunnypatel) 19 June 2017
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोग भी रहे जिन्होंने अचानक पैदा हुए हॉकी प्रेम पर तंज कसते हुए सवाल उठाए हैं।
संतोष कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया, “क्रिकेट के दिवानों भारतीय हॉकी टीम के कप्तान का नाम पता है?”
क्रिकेट के दिवानों भारतीय हॉकी टीम के कप्तान का नाम पता है ? #डूबमरो #हॉकीनेसिरकियादेशकाऊंचा
— Santosh kumar pandey (@PandeyKumar313) 19 June 2017
वहीं सीएल पोरवाल क्रिकेट में भारत की हार का खैरमकदम कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “अच्छा हुआ जो हम क्रिकेट हार गये, अगर जीत जाते तो आज हम अपने राष्ट्रीय खेल हॉकी की नही बल्की सिर्फ और सिर्फ…”
अच्छा हुआ जो हम क्रिकेट हार गये, अगर जीत जाते तो आज हम अपने राष्ट्रीय खेल #हॉकी की नही बल्की सिर्फ और सिर्फ... https://t.co/wwUfwv4STo
— C L Porwal #Sunil (@sunilporwalBJP) 19 June 2017
संतोष कुमार लिखते हैं, “क्रिकेट टीम की हार ने हॉकी को थोड़ी पहचान दिला दी वर्ना हमे पता ही चलता की हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से हराया!”
@anuraagmuskaan क्रिकेट टीम की हार ने हौकी को थोड़ी पेहचान दिला दी वर्ना हमे पता ही चलता की हौकी में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से हराया!
— Santosh kumar (@Santoshkunwar79) 19 June 2017
इस तरह लोगों के हाव-भाव में हुए परिवर्तन को हम वाकई हॉकी प्रेम मानें या, कॉग्निटीव डिसोनेंस? इस पर विचार जारी है।
लेकिन इस बीच ऐसा लग रहा है कि ‘हॉकी’ के प्रति दीवानगी पैदा करने के लिए ‘क्रिकेट’ में पाकिस्तान से हारना जरूरी है!