Advertisement
05 November 2017

एशिया कप महिला हॉकी : भारत ने चीन को हराकर खिताब अपने नाम किया

TWITTER.

भारत की महिला हॉकी टीम ने रविवार को महिला एशिया कप के फाइनल में चीन को मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम ने पेनल्टी शूटआउट में चीन 5-4 से मात देकर एशिया कप खिताब पर कब्जा जमाया। दोनों टीमें तय समय में 1-1 से बराबरी पर थीं। इसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया।

भारत का यह दूसरा एशिया कप खिताब है। इससे पहले उसने 2004 में यह खिताब जीता था, जब टूर्नामेंट दिल्ली में खेला गया था।

Advertisement

भारत को नवजोत कौर ने 25वें मिनट में गोल कर 1-0 से आगे कर दिया था। भारतीय टीम जीत के करीब बढ़ रही थी, लेकिन चौथे क्वार्टर में 47वें मिनट में टिनाटियान लु ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए मुकाबले में चीन को बराबरी दिला दी।

इसके बाद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं और मैच पेनल्टी शूटआउट में गया जहां भारत ने जीत हासिल की। भारत ने आठ साल पहले इसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में चीन से मिला हार का बदला चुकता कर दिया।

भारतीय टीम इससे पहले 2009 में बैंकाक में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी जब उसे चीन ने 5-3 से शिकस्त दी थी। वहीं पिछली बार 2013 में कुआलालम्पुर में हुए टूर्नामेंट में भारत तीसरे स्थान पर रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Asia cup women, final, india vs china, to win the title
OUTLOOK 05 November, 2017
Advertisement