Advertisement
18 June 2016

पेनाल्‍टी शूट आउट में भारत तीन बार चूका, ऑस्‍ट्रेलिया 14 वीं बार चैंपियन बना

google

शुक्रवार को 36वीं हीरो चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में भारत  रोमांचक क्षणों में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल चुनौती का साहस के साथ सामना नहीं सका। शूटआउट में भारत की तरफ से सिर्फ हरमनप्रीत सिंह ही स्कोर कर सके थे। एसके उथप्पा, एसवी सुनील और सुरेंद्र कुमार का निशाना लक्ष्य से काफी दूर लगा। दोनों टीमों की ओर से महज चार प्रयास किए जाने थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 की बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एरान जालेस्की, डेनियल बीले और सिमॉन ऑर्चर्ड ने स्कोर किया जबकि ट्रेंट मिटन के प्रयास को गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने रोक दिया था।

पूरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया को 12 पेनाल्टी स्ट्रोक मिले, जिसमें से वो एक भी बार श्रीजेश से नहीं निपट पाए। मैच पर ऑस्ट्रेलिया शुरू से ही पकड़ बनाए हुए था लेकिन 70 मीनट में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए किया गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चैंपियंस ट्राफी, हॉकी, भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, फााइनल, पीएम मोदी, champions trophy, hockey, india, australia, pm modi, silver
OUTLOOK 18 June, 2016
Advertisement