Advertisement
05 July 2016

चैम्पियंस ट्राफी रजत पदक अतीत की बात, अब फोकस रियो पर : ओल्टमेंस

PTI

चैम्पियंस ट्राफी में मिला रजत पदक टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इससे पहले 1982 में भारत ने कांस्य पदक जीता था। कोच ने यहां पहुंचने के बाद कहा , हमारा लक्ष्य चैम्पियंस ट्राफी में पदक जीतना था जो हमने हासिल कर लिया। अब वह अतीत की बात है। हमें आगे की ओर देखना है और फोकस ओलंपिक पर है।

भारतीय हाकी टीम मंगलवार को चैम्पियन्स ट्राफी और वालेंशिया में छह देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करके स्वदेश लौटी। चैम्पियंस ट्राफी में मिले रजत पदक के बाद भारत विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गया। ओल्टमेंस ने कहा, टीम को इतनी मेहनत के बाद ब्रेक की जरूरत है और इस ब्रेक के बाद हम फिर तैयारी करेंगे। भारत वालेंशिया में छह देशों के टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहा। इस टूर्नामेंट में 16 सदस्यीय टीम के ओलंपिक प्रारूप पर खेला गया।

चैम्पियंस ट्राफी में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे हरमनप्रीत सिंह ने कहा , मेरे लिये यह सीनियर टीम के साथ खेलने का बड़ा मौका था और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। ओलंपिक प्रारूप में खेलना चुनौतीपूर्ण था लेकिन हमने इससे बहुत कुछ सीखा। चैम्पियंस ट्राफी में टीम के कप्तान रहे गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश ने कहा , हमें अपनी उपलब्धि पर गर्व है। टीम को मिल रहे तमाम सहयोग के लिये हम शुक्रगुजार है। हमारा फोकस अब रियो खेलों पर होगा जिसमें हम उम्दा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Advertisement

 भाषा (एजेंसी)

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Goal, podium, Champions Trophy, Indian, hockey team, chief coach, Roelant Oltmans Rio Olympic चैम्पियंस ट्राफी, भारतीय हाकी टीम, मुख्य कोच, रोलेंट ओल्टमेंस, रियो ओलंपिक
OUTLOOK 05 July, 2016
Advertisement