Advertisement
12 April 2016

हॉकी: भारत ने पाकिस्तान को 5-1 से रौंदा

पीटीआइ

टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मनप्रीत सिंह ने चौथे मिनट में भारत को बढ़त दिलाई लेकिन सातवें मिनट में कप्तान मोहम्मद इरफान ने पाकिस्तान को बराबरी दिला दी। इसके बाद हालांकि मैच में सरदार सिंह की अगुआई वाली टीम छाई रही। एसवी सुनील ने 10वें और 41वें मिनट में दो मैदानी गोल दागे। तलविंदर सिंह ने इसके बाद 50वें मिनट में रिबाउंड पर भारत की ओर से चौथा गोल दागा जबकि रूपिंदर पाल सिंह ने 54वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को 5-1 से आगे किया।

भारत की जीत का अंतर और बड़ा होता लेकिन रूपिंदर 55वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलने में नाकाम रहे जबकि 69वें मिनट में रैफरी ने रमनदीप के गोल को पहले स्वीकृति देने के बाद इसे नकार दिया। इस जीत से भारत चार मैचों में नौ अंक के साथ राउंड रोबिन लीग तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया लगातार चौथी जीत से 12 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है। आस्ट्रेलिया ने फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ाया जब उसने गत चैम्पियन न्यूजीलैंड को 1-0 से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड के पांच मैचों में आठ अंक हैं।

आस्ट्रेलिया की ओर से मैच का एकमात्र गोल कप्तान जेमी ड्वेयर ने दागा जिन्होंने रिबाउंड पर गोलकीपर को छकाते हुए गेंद को गोल में पहुंचाया। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान हाकी की उपमहाद्वीपीय शैली देखने को मिली। भारत ने पिछले मैचों की तुलना में कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच में दबदबा बनाया। भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही। मनप्रीत ने सुनील के पास पर चौथे ही मिनट में भारत को बढ़त दिला दी। पाकिस्तान ने हालांकि तीन मिनट बाद ही बराबरी हासिल कर ली जब उसे लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले जिसमें से दूसरे को कप्तान मोहम्मद इरफान ने भारतीय गोलकीपर आकाश चिक्ते को छकाकर गोल में बदल दिया।

Advertisement

मनप्रीत और सुनील की जोड़ी ने 10वें मिनट में भारत की ओर से दूसरा गोल दागा। मनप्रीत की 25 गज की दूरी से लगाई फ्री हिट को सुनील ने गोल में पहुंचाया। भारत को 18वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन पाकिस्तान के गोलकीपर इमरान बट ने रूपिंदर के डैग फ्लिक को नाकाम कर दिया। भारत अपने अगले मैच में कल गत चैम्पियन न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: खेल, हॉकी, भारत, पाकिस्तान, अजलन शाह, कुआलालंपुर, चिर प्रतिद्वंद्वी
OUTLOOK 12 April, 2016
Advertisement