Advertisement
22 September 2015

भारत, न्यूजीलैंड छह मैचों की हाकी टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे

हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा , भारत न्यूजीलैंड ए टीम के खिलाफ पहले दो मैच खेलेगा जबकि आखिरी चार मैच न्यूजीलैंड सीनियर पुरुष टीम के खिलाफ खेले जाएंगे। भारत के लिए यह दौरा दिसंबर में रायपुर में होने वाले एफआईएच विश्व हाकी लीग फाइनल की तैयारी की दृष्टि से अहम है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड आगामी ओशियाना कप की तैयारी में जुटा है जिसके जरिये वह रियो ओलंपिक 2016 में जगह बना सकेगा।

अगस्त में भारतीय टीम ने यूरोप दौरे पर फ्रांस और स्पेन को हराया था। जून 2015 में न्यूजीलैंड एफआईएच विश्व लीग सेमीफाइनल में छठे स्थान पर रहा था। उसके पास ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका है, बशर्ते वह ओशियाना कप 2015 जीते। हॉकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने इस दौरे के बारे में कहा,  ‘यह शृंखला आगामी महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों को ध्यान में रखकर तय की गई है। इससे हमें विरोधी टीमों की बदलती शैली को समभुाने में मदद मिलेगी।

न्यूजीलैंड हॉकी के मुख्य कार्यकारी मैल्कम हैरिस ने कहा, ‘हम इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। पिछले छह साल में पहली बार भारतीय पुरुष टीम न्यूजीलैंड आ रही है। हमें बेहतरीन हॉकी देखने को मिलेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ऑकलैंड, नेल्सन, क्राइस्टचर्चए Olympic, FIH League, Rio Olympic
OUTLOOK 22 September, 2015
Advertisement