Advertisement
09 May 2019

भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में की जीत के साथ शुरूआत

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को पश्चिम ऑस्ट्रेलिया थंडरस्टिक्स को 2-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया दौरे की विजयी शुरुआत की। पर्थ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए बीरेंद्र लाकड़ा ने 23वें मिनट में और हरमनप्रीत सिंह ने 50वें मिनट में गोल किए। 

हरमनप्रीत और रुपिंदर ने की बेहतरीन रक्षापंक्ति

यहां खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने पहले क्वॉर्टर में अच्छा खेल दिखाया और गोल करने के कुछ अच्छे मौके भी बनाए। जसकरण सिंह को तो पांचवें मिनट में ही एक मौका मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। इसके बाद हरमनप्रीत और रुपिंदर पाल सिंह ने रक्षापंक्ति में अच्छा खेल दिखाकर थंडरस्टिक्स के कई हमलों को नाकाम किया। 

Advertisement

हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर से किया गोल

दूसरे क्वॉर्टर में भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था। कप्तान मनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह तो गोलकीपर बेन रेनी को भेदने में विफल रहे लेकिन 23वें मिनट में लाकड़ा के गोल से भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली। तीसरे क्वॉर्टर में थंडरस्टिक्स की टीम हावी रही लेकिन भारत ने आखिरी क्वार्टर की अच्छी शुरूआत की। चौथे क्वार्टर में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया। 

दो पेनाल्टी कार्नरों का भी नहीं उठा सकी फायदा

मैच समाप्त होने से पहले थंडरस्टिक्स को लगातार दो पेनाल्टी कार्नर मिले लेकिन मेजबान टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी और भारत ने 2-0 से मैच जीत लिया। भारतीय टीम अपना अगला मैच 10 मई को आस्ट्रेलिया-ए से खेलेगी। भारतीय टीम इस दौरे पर 15 और 17 मई को आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ भी मैच खेलेगी। 

इस प्रकार है भारतीय टीम:

गोलकीपर: पी.आर. श्रीजेश, कृष्णा बी पाठक

डिफेंडर: रुपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार (उप-कप्तान), हरमनप्रीत सिंह, बिरेंद्र लाकरा, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह

मिडफील्डर: हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), जसकरन सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलकंठ शर्मा।

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, सुमित कुमार जूनियर, अरमान कुरैशी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, WA Thundersticks, 2-0, Australia tour
OUTLOOK 09 May, 2019
Advertisement