Advertisement
11 June 2016

चैम्पियंस ट्रॉफी: जर्मनी से बराबरी पर ओल्टमैंस बोले, प्रदर्शन और अच्‍छा हो

google

ओल्टमैंस ने कहा, हमने कुछ अच्छे मौके बनाए, लेकिन इन सभी का पूरा फायदा नहीं उठा सके। हम तीन गोल से बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। उन्होंने कहा, हमारा प्रदर्शन ठीक था, लेकिन मैं पूरी तरह से प्रभावित नहीं हूं। हमें आगामी मैचों में इससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ओल्टमैंस ने कहा, तीसरे क्वार्टर में 3-1 से बढ़त के बाद हमारे पास कुछ मौके थे, जिससे हम चौथा गोल कर सकते थे। लेकिन हम मौकों का फायदा नहीं उठा सके। हम इसमें 4-3 से जीत सकते थे या इसी अंतर से हार सकते थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चैम्पियंस ट्रॉफी, भारत, ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी, रोलैंट ओल्टमैंस, coach Roelant Oltmans, Champions Trophy hockey tournament, India-Germany match
OUTLOOK 11 June, 2016
Advertisement