Advertisement
25 July 2019

टोक्यो ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, कप्तान मनप्रीत और श्रीजेश को दिया आराम

कप्तान मनप्रीत सिंह और अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को अगले महीने टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक टेस्ट टूर्नामेंट के लिए भारतीय हॉकी टीम से आराम दिया गया है। मनप्रीत और श्रीजेश के अलावा डिफेंडर सुरेंदर कुमार भी 17 से 21 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत की 18 सदस्यीय टीम में नहीं होंगे। ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, जबकि स्ट्राइकर मनदीप सिंह उपकप्तान होंगे। 

एसवी सुनील करेंगे वापसी

आशीष टोप्नो और शमशेर सिंह इस टूर्नामेंट के जरिए भारतीय टीम में पदार्पण करेंगे। अनुभवी स्ट्राइकर एसवी सुनील भी घुटने की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। वह नौ महीने बाद टीम में लौटेंगे। अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा और आकाशदीप सिंह भी टीम में नहीं हैं। श्रीजेश की गैर मौजूदगी में कृष्णन बहादुर पाठक और युवा सूरज करकेरा गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Advertisement

नवंबर में ओलिंपिक क्वॉलिफायर को ध्यान रखते हुए दिया आराम

भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि नवंबर में ओलिंपिक क्वॉलिफायर को देखते हुए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा कि हम मनप्रीत समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे रहे हैं जो पिछले 12 महीने से लगातार खेल रहे हैं। हम चाहते हैं कि वे तरोताजा होकर आगे खेल सकें। उनकी गैर मौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका है।

भारतीय टीम:- हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), कृष्णन बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलाकांता शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, जसकरण सिंह, मनदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, नीलम संजीप सेस, जरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, आशीष टोप्नो, एस वी सुनील, गुरजंत सिंह, शमशेर सिंह। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tokyo Olympics, hockey, India
OUTLOOK 25 July, 2019
Advertisement