Advertisement
30 June 2018

चैंपियंस ट्रॉफी हॉकीः फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

twitter

भारतीय हॉकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। शनिवार को मेजबान नीदरलैंड्स को ड्रॉ पर रोकने के कारण टीम खिताबी मुकाबले में पहुंची है। यह मुकाबला 11 की बराबरी पर छूटा। रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत का सामना 14 बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।

भारत दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। वह अब तक खिताब नहीं जीत सका है. 8 बार के चैंपियन और मेजबान नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत का पहला गोल मंदीप सिंह 47वें मिनट में किया, लेकिन 55वें मिनट में थिएरी ब्रिंकमैन ने बराबरी का गोल कर कर दिया। भारत ने कुल आठ अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 अंकों के साथ पहले ही फाइनल में पहुंच चुका था।

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 और दूसरे मैच में अर्जेंटीना को 2-1 से हराने के बाद प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया था लेकिन इसके बाद उसे मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा और बेल्जियम के खिलाफ खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, Champions Trophy, hockey, final, Australia, Netherlands
OUTLOOK 30 June, 2018
Advertisement