Advertisement
27 October 2016

मेरा काम पेनल्टी कार्नर पर गोल करना है : रूपिंदर

गूगल

जापान के खिलाफ छह गोल करने के बाद रूपिंदर ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ एक-एक गोल किया। इसके बाद कल मलेशिया के खिलाफ 2-1 से मिली जीत में दोनों गोल दागे। रूपिंदर ने कहा कि वह नाकआउट दौर में कुछ गोल और करना चाहेंगे। उन्होंने कहा,  मेरे लिये यह स्वप्निल प्रदर्शन रहा। अहम गोल करने से बहुत अच्छा महसूस होता है। उन्होंने कहा,  मेरा काम पेनल्टी कार्नर पर गोल करना है और इसी के लिये मैं टीम में हूं। मैने सुल्तान अजलन शाह कप के जरिये पदार्पण किया और ब्रिटेन के खिलाफ उसी टूर्नामेंट में हैट्रिक बनाई।

उन्होंने कहा,  यह सब हाकी की मेरी अच्छी यादों में से है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rupinder Pal Singh, India, drag-flicker, ड्रैग फ्लिकर, रूपिंदर पाल सिंह
OUTLOOK 27 October, 2016
Advertisement