Advertisement
19 July 2016

भारतीय महिला हाकी टीम पहला मैच हारी

भारत के लिये प्रीति दुबे (33वें मिनट),  दीपिका (38वें मिनट) ने गोल किये जबकि अमेरिका के लिये कैथलीन शर्के (छठे मिनट),  कैटी बाम (31वें मिनट) और केल्से (48वें मिनट)  ने गोल दागे। मैच के छठे मिनट में अमेरिका ने कैथलीन के गोल के दम पर बढत बना ली। भारत के लिये वंदना कटारिया का प्रयास नाकाम रहा। दूसरे क्वार्टर में भारतीयों ने हमले बोले लेकिन गोल नहीं कर सके। तीसरे क्वार्टर की शुरूआत में ही अमेरिका के लिये कैटी ने दूसरा गोल दागा। भारत ने दो मिनट बाद प्रीति दुबे के गोल के दम पर खाता खोला। दीपिका ने 38वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।

चौथे क्वार्टर में हालांकि केल्से ने अमेरिका के लिये निर्णायक गोल कर दिया। भारत के कोच नील हागुड ने कहा,  रियो ओलंपिक की अंतिम तैयारी के लिये ये मैच काफी अहम है। यह मुकाबला कठिन रहा लेकिन मेरी टीम ने अच्छा खेला। हम कमियों पर मेहनत करके अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अगला मैच 21 जुलाई को खेला जायेगा।

Iएजेंसी

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Disappointing, start, India, Women, hockey, team, Champions Trophy, bronze, भारत, महिला हाकी टीम, अमेरिका दौरा
OUTLOOK 19 July, 2016
Advertisement