Advertisement
10 August 2016

भारतीय महिला हाकी टीम को आस्ट्रेलिया ने 1-6 से रौंदा

गूगल

आस्ट्रेलिया की ओर से जोडी केनी (43वें और 46वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि कैथरीन स्लेटरी, जार्जिना मोर्गन, जेन क्लेक्सटन और जार्जिना पार्कर ने एक-एक गोल किया। भारत की ओर से एकमात्र गोल थाकचोम अनुराधा ने उस समय किया जब सिर्फ 8.3 सेकेंड का खेल बचा था। विश्व कप 2014 की विजेता आस्ट्रेलिया ने भारत की खामियों का फायदा उठाते हुए सात पेनल्टी कार्नर हासिल किए जिसमें से चार को गोल में बदला। भारत को सिर्फ एक पेनल्टी कार्नर मिला जिसमें टीम गोल नहीं कर सकी। भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार है। भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया अगर प्रभावी प्रदर्शन नहीं करतीं तो भारत की हार का अंतर और बड़ा हो सकता था।

आज की हार के साथ भारत पूल बी में अंतिम स्थान पर है। उसका सिर्फ एक अंक है जो उसे जापान के खिलाफ ड्रा खेलकर मिला। पिछले मैच में टीम ग्रेट ब्रिटेन से 0-3 से हार गई थी। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओलंपिक, हॉकी, महिला हॉकी, भारत, ऑस्ट्रेलिया, जीत, हार, रियो
OUTLOOK 10 August, 2016
Advertisement