Advertisement
23 February 2015

महिला हॉकी: भारत ने जर्मनी को हराया

फोटो-गूगल

यह मैच दिल्ली में सात से 15 मार्च तक होने वाले एफआईएच विश्व लीग दूसरे दौर के मुकाबलों की तैयारी के लिये खेले गए।

दोनों टीमों ने रक्षात्मक शुरूआत की। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। भारत के लिये पहला गोल 40वें मिनट में दीपिका ने किया।

जर्मन टीम ने बराबरी के कई प्रयास किये लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अमनदीप सिंह ने 55वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल करके भारत की बढत मजबूत की। जर्मनी के लिये एकमात्रा गोल मैरी मावेर्स ने 59वें मिनट में किया।

Advertisement

मैच देखने के लिये स्पेन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी और सचिव चंदर प्रकाश गांधी भी मौजूद थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महिला हॉकी, भारत, जर्मनी, स्पेन
OUTLOOK 23 February, 2015
Advertisement