Advertisement
09 July 2016

महिला हाकी टीम की कप्तान रितु रानी ओलंपिक टीम से बाहर

गूगल

सोलह खिलाडि़यों की अंतिम टीम को तीन दिन के भीतर चुन लिया जायेगा लेकिन टीम प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्य ने पुष्टि की कि रितु बेंगलूर में चल रहे राष्ट्रीय शिविर को छोड़कर चली गयी हैं। उन्होंने कहा, यह सही है कि रितु ओलंपिक टीम में नहीं है। उसे बाहर करने के मुख्य रूप से दो कारण है - उसका खराब प्रदर्शन और दूसरा उसका रवैया। इस सदस्य ने कहा, उसे बार बार कहा गया कि उसे अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। शिविर बेंगलूर में चल रहा है। यह शनिवार को खत्म हो जायेगा और रविवार को हम दिल्ली पहुंच रहे हैं। रितु गुरुवार को ही शिविर छोड़कर चली गयी थी। रितु की कप्तानी में भारतीय महिला हाकी टीम ने 1980 के बाद 36 साल में पहली बार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया।

यह 24 वर्षीय खिलाड़ी कई वर्ष से भारतीय महिला हाकी की अगुवा रही है और मिडफील्ड की अहम खिलाड़ी रही है। लगातार प्रयास के बावजूद रितु से बातचीत नहीं हो सकी है। रितु की अनुपस्थिति में कप्तानी की जिम्मेदारी एक अन्य सीनियर खिलाड़ी रानी रामपाल को दी जा सकती है। हालांकि हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने इस मुद्दे को दबाने का प्रयास किया और खिलाड़ी के व्यवहार को अपरिपक्व करार दिया। बत्रा ने कहा, यह सचमुच रितु की अपरिपक्वता है क्योंकि टीम अभी तक घोषित नहीं हुई है। यह आधिकारिक रूप से 12 जुलाई को घोषित की जायेगी जब मैं सार्वजनिक रूप से सील किया हुआ लिफाफा खोलूंगा। उन्होंने कहा, हां, टीम प्रबंधन ने टीम की कप्तान और उपकप्तान दोनों के बारे में मुझे अपनी सिफारिशें दी हैं। 11 जुलाई को हाकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान ही इस पर फैसला किया जायेगा।

 एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian, women, hockey, team, captain, Ritu Rani, Rio Olympic, महिला हाकी टीम, कप्तान, रितु रानी, ओलंपिक
OUTLOOK 09 July, 2016
Advertisement