Advertisement
21 April 2025

मुंबई से करारी हार के बाद प्लेऑफ की रेस में कैसे टिक सकती है सीएसके? जाने धोनी ने क्या कहा

मुंबई इंडियंस ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को नौ विकेट से हराकर उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की नाबाद अर्धशतकीय पारियों ने एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को एक करारा 'रियलिटी चेक' दिया।

रोहित शर्मा ने 76 रन बनाकर सूर्या (68 रन, 30 गेंद) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की और मुंबई ने 177 रन का लक्ष्य केवल 14.4 ओवर में ही पूरा कर लिया। इससे पहले रोहित ने रयान रिकेल्टन (24 रन) के साथ 63 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की थी।

चेन्नई की ओर से कप्तानी फिर से धोनी कर रहे थे क्योंकि रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर हैं। इस हार के साथ सीएसके ने 8 में से 6 मैच हारकर 10 टीमों की तालिका में सबसे नीचे जगह बना ली है।

Advertisement

क्या अब भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है चेन्नई?

जी हां, पूरी तरह बाहर नहीं हुई है CSK। फिलहाल उनके पास केवल 4 अंक हैं, लेकिन उन्हें अपने बाकी बचे सभी 6 मैच जीतने होंगे ताकि उनके पास कुल 16 अंक हो जाएं। लेकिन सिर्फ जीतना ही काफी नहीं होगा। उनका नेट रन रेट -1.392 है, जो कि अब तक का सबसे खराब है। ऐसे में उन्हें हर मैच बड़े अंतर से जीतना होगा ताकि NRR सुधरे।

पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी, जब से लीग 10 टीमों की हुई है। इसलिए 16 अंक CSK को उम्मीद दे सकते हैं, अगर बाकी टीमों का प्रदर्शन भी अनुकूल रहे।

धोनी ने मैच के बाद कहा—"हमें अब एक समय पर एक ही मैच सोचना होगा। यही तरीका है उम्मीद बनाए रखने का।" अब देखना होगा कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स वापसी कर पाती है या नहीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CSK, CSK playoff race, MS Dhoni, Mumbai indians, Stephen Fleming
OUTLOOK 21 April, 2025
Advertisement