शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक स्वर्ण जीतने के करीब भारत, पुरुष टीम ने अमेरिका को हराया
भारतीय पुरुष शतरंज टीम ने अपना ठोस प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को बुडापेस्ट में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) शतरंज ओलंपियाड में ओपन वर्ग में देश के पहले पदक के करीब पहुंच गई।
बता दें कि भारत ने 10वें राउंड में अमेरिका को 2.5-1.5 से हराया। भारत के फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट विजेता डी. गुकेश ने फैबियानो कारूआना को 1-0 से हराकर शुरुआत की।
हालांकि प्रतिभाशाली आर. प्रग्ग्नानधा को वेस्ले सो के खिलाफ 0-1 से असफलता मिली, लेकिन भारत ने अर्जुन एरिगैसी की लीनियर पेरेज के खिलाफ 1-0 की जीत के साथ वापसी की, जबकि विदित गुजराती ने लेवोन एरोनियन के खिलाफ 0.5-0.5 से ड्रा खेला।
इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने लगातार आठ राउंड जीते थे, लेकिन नौवें राउंड में ड्रॉ के साथ उनका सिलसिला खत्म हो गया। 10 राउंड के बाद भारत 19 मैच प्वाइंट के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
रविवार को होने वाले फाइनल राउंड के साथ, भारत पहली बार ओपन सेक्शन में स्वर्ण पदक जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है।
शतरंज ओलंपियाड में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 2014 और 2022 में दो कांस्य पदक शामिल हैं। हालांकि, कोविड-19 के दौरान 2020 में एक ऑनलाइन ओलंपियाड में भारत ने रूस के साथ स्वर्ण पदक साझा किया था।