Advertisement
19 June 2025

इंडिया-इंग्लैंड सीरीज: नंबर 3 पर कौन खेलेगा? कप्तान गिल ने किया ये खुलासा

जून 2025 में जब भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है, तब भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसा बयान दिया जिसने सबका ध्यान खींचा। उनसे जब पूछा गया कि विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद नंबर-3 पर कौन बल्लेबाज़ी करेगा, तो गिल ने स्पष्ट रूप से कहा कि अभी इसका फैसला नहीं हुआ है और यह चयन "पिच की स्थिति और परिस्थितियों" के आधार पर लिया जाएगा। 

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस स्थान के लिए दो मुख्य नाम हैं—बी साई सुदर्शन और करुण नायर। साई सुदर्शन ने अभी टेस्ट डेब्यू नहीं किया है लेकिन आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप जीती थी, वहीं करुण नायर ने लगभग नौ साल पहले ट्रिपल सेंचुरी लगाकर चर्चा बटोरी थी लेकिन अब लंबे अंतराल के बाद वापसी की दहलीज पर हैं।

गिल ने यह तो नहीं बताया कि इनमें से कौन नंबर-3 पर उतरेगा, लेकिन उन्होंने यह जरूर स्पष्ट कर दिया कि वे खुद नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करेंगे। उन्होंने कहा कि विराट भाई के रिटायरमेंट के बाद कोच गौतम गंभीर और उन्होंने आपसी बातचीत में यह तय किया कि उन्हें नंबर-4 पर उतरना चाहिए। यह वही पोजीशन है जहां विराट कोहली ने 160 पारियों में 7,500 से ज़्यादा रन बनाए हैं और अब गिल पर उसी विरासत को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी है। गिल ने यह भी कहा कि टीम संयोजन और रणनीति को ध्यान में रखते हुए ही फाइनल प्लेइंग इलेवन तय की जाएगी, और नंबर-3 पर फैसला मैच से एक दिन पहले लिया जाएगा।

Advertisement

इस बयान से यह साफ हो गया है कि भारतीय टीम अब परिस्थितियों के अनुसार लचीलापन दिखा रही है और प्लेयर फिक्सेशन की बजाय फ्लेक्सिबिलिटी को प्राथमिकता दे रही है। नंबर-4 पर गिल की बल्लेबाज़ी न सिर्फ एक रणनीतिक फैसला है बल्कि यह उनकी जिम्मेदारी और आत्मविश्वास को भी दर्शाता है। वहीं नंबर-3 को लेकर सस्पेंस बनाए रखना इंग्लैंड की टीम को भी चौंकाने की एक रणनीति हो सकती है।

रिषभ पंत के नंबर-5 पर खेलना तय माना जा रहा है, और अब निगाहें इस बात पर होंगी कि गिल की कप्तानी में यह युवा और प्रयोगधर्मी टीम इंग्लैंड की तेज़ और स्विंग करती पिचों पर कैसे प्रदर्शन करती है। यह फैसला सिर्फ एक खिलाड़ी की पोजीशन का नहीं, बल्कि टीम इंडिया की नई सोच और नेतृत्व शैली का संकेत भी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shubman Gill, India vs England, No. 3 position, Virat Kohli retirement, Test captain, Sai Sudharsan, Karun Nair, Gautam Gambhir, No. 4 batting, Team India strategy
OUTLOOK 19 June, 2025
Advertisement