Advertisement
20 September 2024

जूनियर भारोत्तोलन विश्व चैंपियनशिप में भारत ने जीता कांस्य पदक, धनुष ने दिलाया मेडल

भारतीय भारोत्तोलक लोगनाथन धनुष ने शुक्रवार को आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 55 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। यह उपलब्धि जूनियर भारोत्तोलन विश्व चैंपियनशिप में किसी भारतीय पुरुष एथलीट का पहला पदक है।

17 वर्षीय धनुष ने कुल 231 किलोग्राम वजन उठाया और स्नैच स्पर्धा में 107 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक भी जीता। दिलचस्प बात यह है कि धनुष ने ग्रुप बी में भाग लिया और ग्रुप ए के सत्र में भी बैठे रहे।

सबसे ज़्यादा वजन उठाने वाले भारोत्तोलकों को ग्रुप ए में रखा जाता है, उसके बाद बी और इसी तरह आगे भी। धनुष ने आईडब्ल्यूएफ से कहा, "जैसे-जैसे यह आगे बढ़ता गया, मेरी घबराहट बढ़ती गई, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पदक जीत पाऊंगा।"

Advertisement

क्लीन एंड जर्क वर्ग में वह 124 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ 13वें स्थान पर रहे। वियतनाम के के. डुओंग ने कुल 253 किग्रा के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि जापान के तोमारी कोटारो ने 247 किग्रा के साथ रजत पदक जीता।

महिलाओं की स्पर्धा में पायल ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 150 किलोग्राम वजन उठाकर छठा स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में कुल नौ भारतीय एथलीट भाग ले रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Junior weightlifting championship, india, Bronze medal, dhanush
OUTLOOK 20 September, 2024
Advertisement