दिसंबर में भारत-पाक क्रिकेट सीरीज, यूएई में होंगे मैच
कोलकाता। दिसंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला देखने के लिए तैयार हो जाइए। यह सीरीज यूएर्इ में खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच क्रिकेट के रिश्ते सुधारने में जुटे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख शहरयार खान ने कहा है कि उनका देश दिसंबर में यूएई में सीरीज की मेजबानी के लिए तैयार है। जगमोहन डालमिया से मुलाकात करने के बाद पीसीबी प्रमुख ने कहा, हम यूएई में भारत-पाक क्रिकेट सीरीज की दोबारा शुरुआत करेंगे। सीरीज दिसंबर में होगी, जिसमें तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी-20 मैच खेल जाएंगे। हालांकि, इस बारे में अभी अंतिम फैसला होना बाकी है।
कोलकाता में संयुक्त प्रेस वार्ता में बीसीसीआई प्रमुख जगमोहन डालमिया ने भी भारत-पाक सीरीज शुरू होने के संकेत दिए हैं। जगमोहन डालमिया ने कहा, हमें उम्मीद है कि भारत-पाक सीरीज दोबारा शुरू करा सकेंगे। बस कुछ चीजों पर चर्चा होनी बाकी है। जाहिर है कि एक-दूसरे के समर्थन के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। गृह मंत्रालय और और सरकार के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। डालमिया के 12 अलीपुर रोड स्थित आवास पर हुई इस प्रेस कांफ्रेंस में शहरयार खान ने कहा कि दोनों देशों की क्रिकेट सीरीज को लेकर वह काफी आश्वस्त हैं। यूएई भी शारजाह, दुबई और अबुधाबी में टेस्ट की मेजबानी को तैयार है। इसके बाद वनडे मैच होंगे। बस छोटी-मोटी बाधाओं को दूर करना होगा। उन्होंने भारत व पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले को एशेज से भी ज्यादा महत्वपूर्ण करार दिया है।
गौरतलब है कि राजनीतिक कारणों के चलते दोनों देशों के बीच वर्ष 2008 से द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला नहीं खेली गई है। 2008 मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी श्रृंखलाए निलंबित कर दी थी। दोनों देशों ने 2012 में दिसंबर में भारत में तीन वनडे और दो टी20 मैचों की संक्षिप्त श्रृंखला जरूरी खेली थी लेकिन इसके अलावा दोनों टीमें आईसीसी की प्रतियोगिताओं या फिर एशिया कप में ही आमने-सामने उतरी हैं।