फीफा वर्ल्ड कप 2018ः जापान ने कोलंबिया पर जीत से की अभियान की शुरुआत
जापान ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 में मंगलवार को अपने अभियान की शुरुआत कोलंबिया पर 2-1 से जीत दर्ज कर की। यह पहला मौका है जब किसी एशियाई टीम ने वर्ल्ड कप दक्षिण अमेरिका की किसी टीम को हराया हो। मैच में जापान के लिए खेल के छठे मिनट में कागावा और 73वें मिनट में ओसाको ने गोल किए।
दूसरी ओर, कोलंबियाके लिए एकमात्र गोल खेल के 39वें मिनट में जुआन क्विंटेरो ने किया। हाफटाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी, लेकिन दूसरे हाफ में ओसाको के गोल से जापान ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली और फिर इसे अंत तक बरकरार रखा। खेल के चौथे ही मिनट में कोलंबिया के कार्लोस सांचेज ने गेंद को गोल बॉक्स के अंदर फाउल किया। इसके बाद रेफरी ने रेड कार्ड दिखाकर उन्हें मैदान से बाहर कर दिया और जापान के पक्ष में पेनल्टी दी। यह वर्ल्ड कप के इतिहास का दूसरा सबसे तेज रेड कार्ड रहा। सांचेज इस वर्ल्ड कप में रेड कार्ड पाने वाले पहले खिलाड़ी रहे। पेनल्टी पर जापान के 10 नंबर की जर्सी पहने कागावा ने गोल करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। यह गोल 6वें मिनट में बना. सांचेज को मिले रेड कार्ड के कारण 10 खिलाड़ियों से खेल रही कोलंबियाई टीम ने 10वें मिनट में काउंटर अटैक किया लेकिन जापानी गोलकीपर ने खतरा टाल दिया। इसके कुछ ही देर बाद जापान को अपनी बढ़त को 2-0 पर पहुंचाने का मौका मिला था लेकिन कगावा का किक इस बार गोल से बगल से निकल गया। लगातार किए गए हमलों का कोलंबिया का फायदा मिला जब 39वें मिनट में जुआन क्विंटेरो ने फ्रीक्रिक पर बेहतरीन गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। हाफटाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं।
दूसरे हाफ के चौथे मिनट में जापान ने कॉर्नर हासिल किया लेकिन यह कोलंबियाई टीम के लिए खतरा नहीं बन सका। 56वें मिनट में जापान को गोल का एक और मौका मिला लेकिन इसका फायदा नहीं लिया जा सका। कोलंबिया ने 58वें मिनट में एक बदलाव करते हुए अपने गोल स्कोरर क्विंटेरो के स्थान पर जेम्स रोड्रिग्ज को मैदान में उतारा। खेल के 63वें मिनट में कोलंबिया को बोरिस को खतरनाक टैकल के लिए रैफरी में येलो कार्ड दिखाया। 73वें मिनट में जापान फिर 2-1 की बढ़त लेने में सफल हो गया। टीम के लिए यह गोल ओसाको ने हेडर से दागा. 2-1 की बढ़त लेने के बाद जापान के हौसले बुलंद हो गए। 77वें मिनट में कोलंबिया के रोड्रिग्ज के पास बराबरी का गोल दागने का सुनहरा मौका था लेकिन वे शॉट गोलपोस्ट के ऊपर मार बैठे।