Advertisement
05 September 2021

टोक्यो पैरालंपिक: कृष्णा नागर ने जीता गोल्ड, सुहास एलवाई ने किया सिल्वर पर कब्जा, पीएम ने फोन कर दी बधाई

ट्विटर

टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज दिन की शुरुआत में बैडमिंटन पुरुष एकल एसएच 6 मुकाबले में कृष्णा नागर ने काई मान चू को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। इसके अलावा बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल 4 में नोएडा के डीएम सुहास एल. यथिराज ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। उनकी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर बधाई दी हैं। टोक्यो खेलों में भारत के पदकों की संख्या 19 हो गई हैं और कृष्णा ने 5वां गोल्ड मेडल दिलाया है। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी कृष्णा नागर के बैडमिंटन पुरुष एकल एसएच 6 में स्वर्ण पदक जीतने पर उसे ट्वीट कर बधाई दी।

स्वर्ण पदक जीतने पर कृष्णा नागर के पिता सुनील नागर ने कहा, 'उसने वह करके दिखाया है, जिसका हम सपना देखा करते थे। मेरे लिए खुशी का पल है। पूरे देश को उनपर गर्व है। हमें पूरी उम्मीद थी कि वे गोल्ड मेडल जीतेंगे।'

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम और भारतीय खिलाड़ी सुहास एल.यथिराज के बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल 4 में रजत पदक जीतने पर उन्हें फोन कर बधाई दी।

पैरालंपिक में रजक विजेता सुहास एल. यथिराज ने कहा, 'मैं देशवासियों को धन्यवाद करता हूं, मैं बहुत खुश हूं कि मुझे देश के लिए रजत पदक जीतने का अवसर मिला। इसके साथ मैं दुखी भी है क्योंकि देश के लिए स्वर्ण पदक लाता तो ज़्यादा अच्छा होता है लेकिन मैं यहां तक पहुंचा हूं तो बहुत अच्छा लग रहा है।'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम सुहास एल.यथिराज के बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल 4 में रजत पदक जीतने पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'नोएडा के डीएम सुहास एल.यथिराज ने पैरालंपिक में रजत पदक जीता है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। मुझे प्रसन्नता है कि अपने प्रशासनिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन करने के साथ ही उन्होंने पैरालंपिक में भी बड़ी सफलता प्राप्त की है।'

टोक्यो पैरालंपिक में सुहास एल.यथिराज के रजत पदक जीतने पर उनकी पत्नी ऋतु सुहास ने कहा, 'हमारे लिए वो जीत चुके हैं उन्होंने बहुत अच्छा खेला और देश का नाम रोशन किया है। हमें उन पर गर्व है। ये पूरे देशवासियों के लिए हर्ष का विषय है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टोक्यो पैरालंपिक, बैडमिंटन पुरुष एकल, कृष्णा नागर, डीएम सुहास एल. यथिराज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Tokyo Paralympics, Badminton Men's Singles, Krishna Nagar, DM Suhas L. Yathiraj, Prime Minister Narendra Modi
OUTLOOK 05 September, 2021
Advertisement