Advertisement
17 December 2024

महाकुंभ: बंदरों की बदमाशी! नैनी स्टेशन पर सुरक्षा के लिए लंगूरों का ‘कटआउट’ लगाया गया

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में होने वाले महाकुंभ मेले के दौरान नैनी रेलवे स्टेशन पर बंदरों से लोगों की सुरक्षा के लिए लंगूरों के ‘कटआउट’ लगाये गये हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. हाल के दिनों में इस स्टेशन पर बंदरों की गतिविधियां बढ़ीं हैं.

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे और आम लोगों को कई बार बंदरों से असुविधा होती रही है और इस दिशा में यह तरीका पहले से काफी कारगर है. उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में लंगूर का ‘कटआउट’ लगाने से बंदर उस परिसर से दूर हो जाते हैं और सभी को पता है कि महाकुंभ का आयोजन नजदीक है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे.

अधिकारी ने बताया कि लंगूरों का ‘कटआउट’ लगाने से ना तो श्रद्धालुओं को (बंदरों से) कोई असुविधा होगी और साथ ही रेलवे की संपत्तियों को भी नुकसान से बचाया जा सकेगा. त्रिपाठी ने बताया कि यह बहुत सुरक्षित तरीका है, जिसमें बंदरों को पकड़ने और उन्हें कहीं दूर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने बताया कि साथ ही यह पशुओं के प्रति हमारे प्रेम को भी दर्शाता है कि हम उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Maha kumbh, Mahakumbh preparation, Monkeys in mahakumbh, Mahakumbh 2025, Yogi Adityanath
OUTLOOK 17 December, 2024
Advertisement