रणजी ट्रॉफी: जडेजा के अलावा बाकी सितारा क्रिकेटरों ने किया निराश
रविंद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में अपेक्षाओं पर खरे उतरने वाले एकमात्र भारतीय स्टार क्रिकेटर रहे जबकि रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने निराश किया।
जडेजा ने राजकोट में हुए मैच में सौराष्ट्र के लिये 12 विकेट चटकाये जिसमें पांच पहली और सात दूसरी पारी में लिये । उनके इस प्रदर्शन के दम पर सौराष्ट्र ने दिल्ली को ग्रुप डी के मैच में दस विकेट से हराकर एक बोनस अंक भी लिया।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत दोनों पारियों में नाकाम रहे और एक तथा 17 रन ही बना सके।
रोहित जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहले दिन 19 गेंद में तीन रन ही बना सके । उन्होंने दूसरी पारी में तीन छक्के लगाये और पहले विकेट के लिये अपने टेस्ट जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल के साथ 54 रन की साझेदारी की । वह 35 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित ने जम्मू कश्मीर के गेंदबाजों को कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये और टुकड़ों में अपने पुराने फॉर्म की झलक दिखाई।
न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज जायसवाल रणजी मैच की दो पारियों में चार और 26 रन बना सके।
रणजी ट्रॉफी के पहले चरण के पांच मैचों में शानदार फॉर्म में रहे श्रेयस अय्यर मुंबई की दूसरी पारी में 16 गेंद में 17 रन ही बना पाये । पहले चरण में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 233 और ओडिशा के खिलाफ शतक बनाया था।