Advertisement
06 March 2022

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

ANI

मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष में झुकता नजर आ रहा है। इस मैच में भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जमकर जलवा बिखेरा है। इस मैच में जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 175 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और गेंदबाजी में 5 विकेट उखाड़ लिए।

जडेजा ने अपने 13 ओवर में 4 मेडन डाले और विपक्षी टीम के निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने अपने स्पेल में 41 रन देकर 5 विकेट लिए। आपको बता दें कि एक मैच में 150 से ऊपर रन और 5 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा दुनिया के छठे गेंदबाज और भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

वो खिलाड़ी जो पहले ऐसा कर चुके हैं

Advertisement

1. 1952 में वीनू मांकड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 184 रन बनाए थे। इस मैच में इन्होंने 196 रन देकर 5 विकेट भी लिए।

2. 1955 में डेनिस एटिंक्सन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 219 रन बनाए थे और 56 रन देकर 5 विकेट अपने नाम दर्ज किए।

3. 1962 में पॉली उमरीगर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 172 रन बनाए और 107 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

4. 1966 में गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 174 रन बनाए और 41 रन देकर 5 विकेट उखाड़े।

5. 1973 में मुश्ताक मोहम्मद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 201 रन बनाए और 49 रन देकर 5 विकेट लिए।

6. 2022 में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए और 41 रन देकर 5 विकेट लिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ravindra Jadeja, Indian All-rounder, Mohali, India-Srilanka test March, Vinu Makand, BCCI, Jadeja created History
OUTLOOK 06 March, 2022
Advertisement