02 December 2016
साइना मकाउ ओपन से बाहर
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना घुटने के आपरेशन के बाद वापसी की कोशिश में जुटी है। उसे यिमान ने 35 मिनट में 21-17, 21 -17 से हराया। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंची साइना को पिछले दो दौर में तीन गेम के मुकाबले खेलने पड़े।
विश्व रैंकिंग में 226वें स्थान पर काबिज 19 बरस की यिमान ने 4-2 की बढत बना ली थी। एक समय यह बढत 9-8 की रह गई लेकिन चीनी खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक लेकर 14-8 की बढत ले ली। साइना इसके बाद वापसी नहीं कर सकी।
पिछले दो मैचों में पहला गेम हारने के बाद वापसी करने वाली साइना ने दूसरे गेम में 6-0 की बढत बना ली लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करके स्कोर 7-7 से बराबर कर लिया। उसने फिर 11-9 से बढत बनाई और एक समय यह बढत 14-12 की हो गई। साइना ने चार अंक लेकर अंतर कम करने की कोशिश की लेकिन यिमान ने फिर वापसी करके मैच जीत लिया।
भाषा