Advertisement
11 June 2018

शमी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट से बाहर

file photo

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह बेंगलूरू में हुए फिटनेस टेस्ट में सफल नहीं हो पाए हैं। उनकी जगह दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है।

इससे पहले चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी टीम से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में जगह दी गई है। रिद्धिमान साहा को आइपीएल के दौरान यह चोट लगी थी।

अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ यह पहला टेस्ट मैच होगा। यह मैच 14 जून से बेंगलूरू में खेला जाएगा। भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली पहले से ही टीम के हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mohammed Shami, Navdeep Saini, Indian, Test, team, Afghanistan
OUTLOOK 11 June, 2018
Advertisement