Advertisement
04 August 2021

असम में आज सभी विधायक देखेंगे बॉक्सर लवलीना का मैच, आधे घंटे तक स्थगित रहेगी विधानसभा

असम की बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन आज टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए इतिहास रचने उतरेंगी। पूरे देश के साथ ही असम में सभी विधायक भी बॉक्सिंग सेमीफाइनल का मैच देखेंगे। असम में इसके लिए विशेष रूप से विधानसभा की कार्यवाही को आधे घण्टे के लिए स्थगित किया जाएगा। 

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा की अगुवाई में पूरे प्रदेश में मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन की सफलता के लिये पूजा अर्चना की गई । लवलीना तोक्यो ओलंपिक में बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी ।

मुख्यमंत्री सरमा ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित किया । इसके साथ ही प्रदेश में मंदिरों, मस्जिदों और चर्च में हर धर्म के लोगों ने उनके लिये प्रार्थनायें की ।

Advertisement

असम विधानसभा की बुधवार को होने वाली बैठक 11 बजे से आधे घंटे के लिये स्थगित रहेगी जब लवलीना का मुकाबला प्रसारित होगा । ओलंपिक में पदक जीतने वाली वह असम की पहली खिलाड़ी होंगी ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: असम, असम विधायक, बॉक्सर लवलीना, असम विधानसभा, लवलीना बोरगोहेन, Tokyo Olympics, Assam Assembly, Lovlina Borgohain
OUTLOOK 04 August, 2021
Advertisement