Advertisement
06 August 2021

टोक्यो ओलंपिक: बजरंग पूनिया ने जीत के साथ किया आगाज, है मेडल की उम्मीद

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल 1/8 फाइनल मैच में किर्गिस्तान के ई अकमातालिव से जीत कर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

किर्गिस्तान के एर्नाजर अकमातालिवे के विरुद्ध बजरंग पूनिया को बेहद कड़ी टक्कर मिली और मुकाबला 3-3 से बराबरी पर रहा। लेकिन बजरंग पूनिया ने दो प्वाइंट का दाव लगाया था और इसी वजह से उन्हें विजेता घोषित किया गया है।

यदि बजरंग अपने अगले दोनों मुकाबले जीत जाते हैं तो भारत के लिए मेडल पक्का हो जाएगा।

Advertisement

बता दें कि अगर बजरंग सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहते हैं तो उनके सामने अजरबैजान के हाजी अलीयेव आ सकते हैं। अलीयेव 57 KG में रियो 2016 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 61 KG में तीन बार के विश्व विजेता हैं। अलीयेव के अलावा कजाकिस्तान के दौलेट नियाजकेबोव भी सेमीफाइनल में बजरंग के संभावित प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं। वे विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता और 2018 के एशियाई चैंपियन हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बजरंग पूनिया, कुश्ती, टोक्यो ओलंपिक, Tokyo Olympics, Wrestler Bajrang Punia, Kyrgyzstan's E Akmataliev, Men's 65kg Freestyle
OUTLOOK 06 August, 2021
Advertisement