06 August 2021
टोक्यो ओलंपिक: कुश्ती से एक और पदक की बढ़ी उम्मीद, सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया
टोक्यो ओलंपिक में भारत एक और पदक पर कब्जा जमा सकता है। भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा गियासी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सेमीफाइनल में अब बजरंग का सामना तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीएव से होगा। यह मुकाबला दोपहर 2 बजकर 50 मिनट से शुरू होगा।
बता दें कि इससे पहले भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल 1/8 फाइनल मैच में किर्गिस्तान के ई अकमातालिव से जीत कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।
Advertisement
किर्गिस्तान के एर्नाजर अकमातालिवे के विरुद्ध बजरंग पूनिया को बेहद कड़ी टक्कर मिली और मुकाबला 3-3 से बराबरी पर रहा। लेकिन बजरंग पूनिया ने दो प्वाइंट का दाव लगाया था और इसी वजह से उन्हें विजेता घोषित किया गया है।