Advertisement
01 May 2017

राफेल नडाल के नाम एक और कीर्तिमान

GOOGLE

नडाल इस टूर्नामेंट के मुकाबले में डोमिननिक थिएम को मात दी।इन्होंने मोंटे कार्लो में 10 खिताब जीतने के बाद अब बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट में 10 खिताब जीतने का कीर्तिमान बनाया है। अब सबकी निगाहें फ्रेंच ओपन में उनके प्रदर्शन पर है क्योंकि वहां नडाल का रेकॉर्ड बेहतरीन रहा है।

तीसरी वरीयता प्राप्त 30 वर्षीय नडाल ने फाइनल में चौथी सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को एकतरफा अंदाज में मात्र 51 मिनट में 6-4, 6-1 से हराया। इस जीत के साथ ही 10 वीं बार बार्सिलोना ओपन का खिताब भी इस खिलाड़ी ने अपने नाम कर लिया।

नडाल टेनिस के ओपन युग के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने किसी एक टूर्नमेंट को 10 बार जीता है। नडाल ने यह कारनामा एक बार नहीं बल्कि दो बार कर दिखाया है। उन्होंने पिछले सप्ताह मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब 10 वीं बार जीता था। नडाल का यह 71 वां टूर और 51 वां क्ले कोर्ट खिताब है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: record i, Rafael Nadal, barcelona open, बार्सिलोना ओपन, राफेल नडाल, कीर्तिमान, खिताब
OUTLOOK 01 May, 2017
Advertisement