ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर बनी कॉमनवेल्थ गेम्स की पहली मेडलिस्ट, रिंग में उतरे बिना पदक पक्का
ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर टेला रॉबर्ट्सन 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बन गई हैं। रॉबर्ट्सन ने बिना रिंग में उतरे ही मेडल अपने नाम कर लिया। दरअसल, 51 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में उन्हें बाई मिला।
सेमीफाइनल में बाई से जीत मिलने के बाद रॉबर्ट्सन ने कहा कि वह ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष नहीं करेंगी। उनका लक्ष्य गोल्ड मेडल है। 19 वर्षीय रॉबर्ट्सन का यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है। बता दें कि भारत ने 51 किलोग्राम वर्ग में किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुना है।
रॉबर्ट्सन ने कहा कि मेडल जीतना खुशी की बात है, लेकिन मैं गोल्ड मेडल जीतना चाहती हूं। मुझे इस बात की फिक्र नहीं है कि सेमीफाइनल में मेरा मुकाबला किससे होगा। मेरी पूरी कोशिश गोल्ड मेडल जीतने की होगी और मैं उसके लिए तैयार हूं। अब 13 अप्रैल को उनका सेमीफाइनल मैच होगा।
रॉबर्ट्सन के लिए मेडल का पक्का होना भाग्यशाली माना जा रहा है, क्योंकि 54 किलोग्राम वर्ग में प्रतिभागियों की संख्या काफी कम है। इसी तरह 48 किलोग्राम में भी है, जिसमें भारत की तरफ से मेरी कॉम आठ अप्रैल को अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी।