Advertisement
01 September 2016

सिंधु का 'गोल्‍डन' मैच टी-20 क्रिकेट के सेमीफाइनल से भी ज्‍यादा हिट रहा

google

 

सेमीफाइनल भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में गत मार्च में खेला गया था। सिंंधु का बैडमिंटन मैच क्रिकेट सेमीफाइनल से आगे होते हुए दर्शकों के लिहाज से एक नया इतिहास रच दिया।

स्पोर्ट्सकीड़ा वेबसाइट की खबर के मुताबिक बेंगलुरु की मीडिया एनालिसिस हाउस जेडएपीआर की रिसर्च में यह बात सामने आई कि सिंधु और मारिन के बीच हुए मैच को करीब छह करोड़ 65 लाख (66.5 मिलियन) लोगों ने देखा। रिपोर्ट की माने तो इस मैच को देखने वालों की संख्या टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत-वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच को देखने वालों से ज्यादा थी। 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच को करीब पांच करोड़ (50.1 मिलियन) लोगों ने देखा था।

Advertisement

ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया ने प्रेज रिलीज में कहा, 'इस मुकाबले (सिंधु बनाम मारिन) को एक करोड़ 72 लाख लोगों ने देखा जो उस दिन सबसे अधिक देखा जाने वाला टीवी कार्यक्रम था। बीएआरसी के शुरू होने के बाद किसी खेल नेटवर्क पर यह क्रिकेट के इतर सबसे अधिक रेटिंग हासिल करने वाला कार्यक्रम था।'

रिलीज के मुताबिक, 'हॉटस्टार (स्टार इंडिया का डिजिटल मंच) पर 50 लाख से अधिक दर्शकों ने मैच लाइव देखा जो इंटरनेशनल क्रिकेट के इतर किसी प्रतियोगिता के लिए बेहतरीन है।' ब्रॉडकास्टर्स ने साथ ही बताया कि ओलंपिक को इस बार भारत में अब तक के सर्वाधिक दर्शक मिले। उन्होंने कहा कि चैनल पर 19 करोड़ 10 लाख दर्शकों ने रियो खेल देखे जबकि एक करोड़ लोगों ने डिजिटल मंच पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: क्रिकेट, बैडमिंटन, ओलंपिक, विराट कोहली, धोनी, टी-20, पीवी सिंधु, pv sindhu, badminton, cricket, olympic, virat kohli, dhoni, world cup
OUTLOOK 01 September, 2016
Advertisement