Advertisement
08 August 2016

बिंद्रा 10 मी एयर राइफल फाइनल्स में, नारंग बाहर

गूगल

बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदकधारी बिंद्रा क्वालीफाइंग राउंड में सातवें स्थान पर रहे जिससे उन्होंने फाइनल में जगह सुनिश्चित की। हालांकि लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी नारंग निचले 23वें स्थान पर रहे और चूक गए। बिंद्रा अपने पांचवें और अंतिम ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। उन्होंने 625.7 अंक का स्कोर बनाकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। बिंद्रा ओलंपिक में केवल इसी स्पर्धा में भाग ले रहे हैं।

इटली के कैम्पि्रयानी निकोलो 630.2 अंक के स्कोर से शीर्ष पर रहे जो ओलंपिक रिकार्ड भी है। बिंद्रा 2012 लंदन ओलंपिक में क्वालीफाइंग में 16वें स्थान पर रहे थे। लेकिन आज उन्होंने 104.3, 104.4, 105.9, 103.8, 102.1 और 105.2 अंक जुटाए। उनकी 105.2 अंक की अंतिम सीरीज अहम साबित हुई जिन्होंने सही समय पर अपने खेल में सुधार किया। फाइनल आज ही खेला जाएगा। निशानेबाजी में हिना सिद्धू कल 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भाग लेंगी, जो 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालीफिकेशन राउंड में बाहर हो गई थी। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अभिनव बिंद्रा, ‌ रियो, ओलंपिक, गगन नारंग, एयर राइफल, फाइनल, हिना सिद्धू
OUTLOOK 08 August, 2016
Advertisement