Advertisement
30 March 2018

कॉमनवेल्थ गेम्सः लिस्ट में जोड़ा गया रेसलर सुशील कुमार का नाम, पहले सूची से था बाहर

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार का नाम कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 की रेसलर सूची में जोड़ दिया गया है। पहले सुशील का नाम कॉमनवेल्थ गेम्स की आधिकारिक वेबसाइट से गायब था। सुशील 74 किलोग्राम वर्ग में कुश्‍ती खेलेंगे।

इससे पहले आश्चर्यजनक रूप से आयोजकों की तरफ से जारी लिस्ट में उनका नाम नहीं था। गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स की आधिकारिक वेबसाइट (www.gc2018.com) पर गुरुवार को फाइनल लिस्ट जारी की गई थी। लिस्ट में 15 रेसलर का नाम शामिल था।

खेल से दो साल बाहर रहने के बाद सुशील ने पिछले साल नेशनल चैंपियनशिप से वापसी की थी। हालांकि, उनके सामने तीन प्रतिद्वंद्वियों ने वॉकओवर ले लिया, जिससे वह विजेता बने। लेकिन इस घटना ने काफी विवाद पैदा कर दिया था।

Advertisement

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 इस बार ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट में हो रहा है, जिसका आगाज चार अप्रैल से होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CWG 2018, Sushil Kumar, entry list, Wrestling, कॉमनवेल्थ गेम्स, रेसलर, सुशील कुमार
OUTLOOK 30 March, 2018
Advertisement