Advertisement
18 September 2015

डेंगू से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की मौत, शोक की लहर

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में डेंगू का आतंक जारी है। अब तक हजारों लोगों को चपेट में ले चुके डेंगू ने दिल्ली में 18 लोगों की जान ली है। डॉक्टरों ने बताया कि मूल रूप से झज्जर के रहने वाले प्रताप को जब अस्पताल लाया गया तो उनकी हालत गंभीर थी। डेंगू पीड़ितों की बढ़ती तादाद का आलम यह है कि सरकारी या प्राइवेट किसी अस्पताल में मरीज को रखने की व्यवस्‍था तक नहीं है। इस वजह से दिल्ली सरकार राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गई है और दिल्ली सरकार तथा उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच एक और जंग छिड़ गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Dengue, pratap pahalwan kablan, Delhi-NCR, दिल्ली सरकार, मेदांता अस्पताल, नजीब जंग
OUTLOOK 18 September, 2015
Advertisement