Advertisement
03 July 2016

जोकोविक का कैलेंडर ग्रैंड स्‍लैम का सपना टूटा, विंबलडन में सैम क्‍वेरी ने हराया

google

चौथे विंबलडन और 13वें मेजर खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे शीर्ष वरीय जोकोविच की 2009 फ्रेंच ओपन के बाद यह किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हार है। शुक्रवार को बारिश के कारण मैच रुकने और शनिवार को भी दो बार मैच रुकने के बाद अमेरिका के क्वेरी ने 7-6 , 6-1, 3-6, 7-6 से जीत दर्ज की। इस हार के साथ जोकोविच का ओपन युग में ग्रैंडस्लैम में रिकार्ड लगातार 30 जीत का क्रम भी टूट गया और साथ ही वह लगातार 29 वें ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से भी वंचित रह गए।

क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वेरी अब फ्रांस के निकोलस माहुत से भिड़ेंगे। इससे पहले महिला एकल में आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन और जर्मनी की चौथी वरीय एंजेलीक कर्बर ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने हमवतन कारियन वितोफ्ट को 7-6, 6-1 से हराया। वे अंतिम 16 के मुकाबले में जापान की मिसाकी डोई से भिड़ेंगी। दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिमोना हालेप ने भी पैर में चोट के बावजूद किकी बर्टंस को सीधे सेटों में हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई जबकि जापान के केई निशिकोरी पुरुष एकल में प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे।

हालेप अगले दौर में नौवीं वरीय मेडिसन कीज और एलिज कोर्नेट के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी। दूसरी तरफ निशिकोरी ने भी कुछ पसीना बहाने के बाद रूस के आंद्रेई कुजनेत्सोव को सीधे सेटों में 7-5, 6-3, 7-5 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनार्ई। जापान का यह खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए अब क्रोएशिया के नौवें वरीय मारिन सिलिच से भिड़ेगा।

Advertisement

दुनिया की नंबर एक और गत चैंपियन सेरेना विलियम्स ने विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम में हमवतन अमेरिकी क्रिस्टिना मैकहाले को चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 6-7 6-2 6-4 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया। छह बार की विंबलडन चैंपियन सेरेना विंबलडन में शुरुआती दौर से बाहर होने से बाल-बाल बची थीं। अब अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए वे जर्मनी की अनिका बेक से भिड़ेंगी। उनकी बहन और पांच बार की चैंपियन वीनस विलियम्स बारिश बाधित मैच के बाद अंतिम 16 में प्रवेश करने में सफल रहीं। उन्होंने रूस की युवा दारिया कासातकिना को 7-5 4-6 10-8 से पराजित किया। अब वे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए स्पेन की आठवीं वरीय कार्ला सुआरेज नावारो से भिड़ेंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोवाक जोकोविक, सैम क्‍वेरी, विंबलडन, ग्रैंड स्‍लैम, grand slam, Wimbledon, novak djokovic, sam querry, calendar slam.
OUTLOOK 03 July, 2016
Advertisement