Advertisement
16 May 2017

ग्रास-हार्ड कोर्ट सीजन की तैयारी, रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे

google

दुनिया में पांचवें नंबर के खिलाड़ी फेडरर का कहना है कि वह आने वाले सालों में एटीपी टूर्नामेंट में खेलना जारी रखना चाहते हैं। इसलिए वह 28 मई से शुरू हो रहे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

फेडरर ने कहा कि मैं अब ग्रास और हार्ड-कोर्ट सत्रों के लिए तैयारी करुंगा, जो जून में शुरू होंगे। मुझे इस चीज को समझने की जरूरत है कि अधिक समय तक टेनिस के खेल को जारी रखने के लिए मुझको एक शेड़यूल तैयार करना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि मेरी टीम और मैं इस नतीजे पर आए हैं कि क्ले कोर्ट पर होने वाले एक टूर्नामेंट को खेलना इस सत्र में बाकी बचे टूर्नामेंटों की तैयारी और मेरे टेनिस के हित में नहीं होगा।

Advertisement

इस सत्र में फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सहित तीन खिताब जीते हैं। ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में उन्‍होंने रॉफेल नडाल को हराया था। चोटिल होने के कारण फेडरर पिछले साल भी फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रोजर फेडरर, रॉफेल नडाल, जोकोविच, nadal, djokovic, Federer
OUTLOOK 16 May, 2017
Advertisement