Advertisement
07 May 2015

केरल में 4 महिला खिलाड़ियों ने की खुदकुशी की कोशिश

आउटलुक

अलपुझा (केरल)। भारतीय खेल प्राधिकरण के जल क्रीड़ा केंद्र में प्रशिक्षण ले रही चार महिला खिलाड़ियों ने सीनियरों द्वारा कथित तौर पर उत्पीड़न के चलते बुधवार तड़के एक जहरीला फल खाकर आत्महत्या की कोशिश की जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि तीन अस्पताल में है। पुलिस ने बताया कि इन लड़कियों ने साइ महिला होस्टल के भीतर दोपहर तीन बजे के करीब जहरीला फल ओथालांगा खाया। उन्हें शाम सात बजे अस्पताल ले जाया गया जहां एक की मौत हो गई है। यह लड़कियां पुन्नामाडा के करीब साइ के जलक्रीड़ा केंद्र में प्रशिक्षण ले रही थी। लड़कियों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कुछ सीनियर उनका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहे थे।

होस्टल के वार्डन ने हालांकि इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उन्हें लड़कियों के बेहोश होने के बाद ही उनकी हालत का पता चला और होस्टल में किसी ने उनका उत्पीड़न नहीं किया है। नाराज रिश्तेदारों ने कहा है कि मामले की जांच का तुरंत आदेश नहीं दिया गया तो वह राष्ट्रीय राजमार्ग का घेराव करेंगे और मृतका का अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: साइ सेंटर, खुदकुशी की कोशिश, भारतीय खेल प्राधिकरण, जल क्रीड़ा केंद्र, साइ महिला होस्टल, मानसिक उत्पीड़न, SAI centre, attempted suicide, SAI, water sports center, sai female hostel, mental harassment
OUTLOOK 07 May, 2015
Advertisement