Advertisement
27 May 2019

रोजर फेडरर ने चार साल बाद फ्रेंच ओपन में जीत के साथ की वापसी, इटली के लोरेंजो सोनेगो को हराया

दिग्गज रोजर फेडरर ने चार साल के बाद फ्रेंच ओपन में वापसी करते हुए रविवार को इटली के लोरेंजो सोनेगो पर सीधे सेटों में जीत हासिल की जबकि जर्मनी की पांचवीं वरीय और मौजूदा विम्बलडन चैंपियन एंजेलिक कर्बर की करिअर ग्रैंडस्लैम की उम्मीद पहले दौर में हारकर टूट गई। 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर 2015 के बाद से इस टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं, जिसमें वह क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे थे।

स्टेफानोस सितसिपास भी दूसरे दौर में पहुंचे

37 साल के खिलाड़ी ने एक घंटे 41 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-4, 6-4 से जीत हासिल की। यह ग्रैंडस्लैम में उनकी पहले दौर में लगातार 60वीं जीत थी। अब वह जर्मनी के ऑस्कर ओटे से भिड़ेंगे जिन्होंने टूर पर आठ वर्षों में अपने दूसरे मैच में जीत हासिल की। उन्होंने ट्यूनीशिया के मालेक जाजिरी को 6-3, 6-1, 4-6, 6-0 से मात दी। इससे पहले दिन में स्टेफानोस सितसिपास ने फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में प्रगति करने के लिए जर्मनी के मैक्सिमिलियन मार्टर को 6-2, 6-2, 7-6 (4) से हराया। इससे पहले मैड्रिड ओपन में इस महीने के शुरू में सितसिपास अपने दूसरे एटीपी मास्टर्स फाइनल में पहुंचे थे और उन्हे नोवाक जोकोविच ने फाइनल में हराया था।

Advertisement

एंजेलिक कर्बर फ्रेंच ओपन के पहले राउंड में ही बाहर

विंबलडन चैम्पियन एंजेलिक कर्बर फ्रेंच ओपन के पहले राउंड में उलटफेर का शिकार हो गई। पांचवीं सीड जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी कर्बर को रूस की 18 साल की अनास्तासिया पोतापोवा ने 6-4, 6-2 से हराया। कर्बर 13वीं बार फ्रेंच ओपन में उतरीं थीं जबकि पोतापोवा ने टूर्नामेंट में डेब्यू किया था। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 कर्बर करिअर ग्रैंड स्लैम पूरा करने के इरादे से फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले रहीं थीं। पोतापोवा ने करियर में पहली बार टॉप-10 रैंकिंग में शामिल किसी खिलाड़ी को हराया। अनास्तासिया का दूसरे राउंड में चेक रिपब्लिक की मार्केटा वोंड्रुसोवा से सामना होगा।

मुगुरजा और लारसन भी दूसरे दौर में

वहीं महिला एकल में 19वीं सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरजा ने अमेरिका की टेलर टाउनसेंड को 5-7, 6-2, 6-2 से हराया। उनका सामना स्वीडन की जोहाना लारसन से होगा। लारसन ने मेगदेलना राइबरीकोवा को 6-3, 6-4 से मात दी। स्लोवाकिया की के क्रिस्टीना ने रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को 6-4, 6-2 और क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच ने ओन्स जेबुर को 6-1, 6-2 से मात दी।

(एजेंसी इनपुट)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: French Open, Federer, Lorenzo Sonego, four years
OUTLOOK 27 May, 2019
Advertisement