Advertisement
13 March 2016

विजेंदर के मुक्कों से ध्वस्त हुआ होर्वाथ

पीटीआइ

 

मैच के बाद विजेंदर ने कहा, मैं नहीं जानता कि मुझे क्या हुआ, मुझे लगता है कि वह बहाना बनाकर बाहर निकलना चाहता था। इस साल में यह मेरे लिए अच्छी शुरुआत है। मैं एक और नॉकआउट मैच जीतकर खुश हूं। मेरे ख्याल से भारत में इस वर्ष  (11 जून को) होने वाले डब्ल्यूबीओ एशिया के खिताबी मुकाबले से पहले मेरे लिए यह शानदार शुरुआत है। विजेंदर का अगला मुकाबला दो अप्रैल को होगा। मैच किस स्थान पर होगा इसका निर्णय अभी होना बाकी है।

भारत के ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने पिछले वर्ष अमेच्योर मुक्केबाजी छोड़कर व्यावसायिक मुक्केबाज बनने का फैसला किया था। उनके इस फैसले पर सवाल भी उठे मगर आखिरकार विजेंदर प्रोफेशनल मुक्केबाज बन गए और खास बात यह रही कि उन्होंने अपने शुरुआती तीन मुकाबले धमाकेदार अंदाज में जीते। इसके बाद से उनका कद लगातार बढ़ा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विजेंदर सिंह, अलेक्जेंडर होर्वाथ, प्रोफेशनल मुक्केबाजी, लिवरपुल, नॉकआउट, तीसरा राउंड
OUTLOOK 13 March, 2016
Advertisement