एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत चौथे स्थान पर
भारत ने प्रतियोगिता में 16 अंक जुटाए जबकि कजाखस्तान 42 अंक जुटाकर शीर्ष पर रहा। 38 अंकों के साथ उज्बेकिस्तान ने दूसरा और मेजबान थाईलैंड ने तीसरा स्थान हासिल किया।
भारत की ओर से विकास कृष्ण ने 75 किग्रा में रजत पदक जीता जबकि एल देवेंद्रो सिंह ने 49 किग्रा, शिव थापा ने 56 किग्रा और सतीश कुमार ने 91 किग्रा से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किए। अगले महीने होेने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले मुक्केबाजों के लिहाज से भारत तीसरे स्थान पर रहा। विश्व चैंपियनशिप अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों की पहली क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है।
दोहा में छह अक्तूबर से होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भारत के छह मुक्केबाज क्वालीफाई करने में सफल रहे। चार पदक विजेताओं के अलावा मनोज कुमार ने 64 किग्रा और मदन लाल ने 52 किग्रा वर्ग में विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। कजाखस्तान के सर्वाधिक नौ मुक्केबाजों ने विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया जबकि उज्बेकिस्तान के आठ मुक्केबाजों ने इस शीर्ष प्रतियोगिता में जगह बनाई।
कल समाप्त हुई प्रतियोगिता प्रतिनिधित्व के लिहाज से बॉक्सिंग की सबसे बड़ी प्रतियोगिता थी।