Advertisement
30 March 2016

इंडियन ओपन: साइना दूसरे दौर में, श्रीकांत बाहर

गूगल

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने हमवतन तनवी लाड को 34 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-13 से पराजित किया जबकि रितुपर्णा दास ने हमवतन अनुरा प्रभुदेसाई को 21-18, 21-15 से शिकस्त दी। विश्व में छठे नंबर की साइना का अगला मुकाबला थाईलैंड की निटचाओन जिंडापोल से होगा जबकि रितुपर्णा पूर्व आल इंग्लैंड चैंपियन थाई खिलाड़ी रतचानोक इंतनोन से भिड़ेंगी।

इस बीच पुरुष एकल में श्रीकांत को आल इंग्लैंड के फाइनलिस्ट चीनी खिलाड़ी तियान हुवेई के हाथों एक घंटे 23 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 13-21, 21-17, 22-24 से हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत ने फरवरी में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के दौरान तियान को हराया था। आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के शुरुआती दौर में दो बार के ओलंपिक रजत पदकधारी ली चोंग वेई को हराकर चौंकाने वाले बी साई प्रणीत इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो से 20-22, 13-21 से हार गए जबकि अजय जयराम पुरुष एकल के शुरूआती दौर में निर्णायक गेम में 11-7 और 19-17 की बढ़त को गंवाकर जर्मनी के मार्क ज्वेलबलर से 12-21, 21-13, 19-21 से पराजित हो गए।

महिलाओं की एकल खिलाड़ी रूथविका शिवानी गाडे को भी छठी वरीयता प्राप्त चीन की वांग शिजियान से 19- 21, 14-21 से शिकस्त मिली, जो इस महीने के शुरू में आल इंग्लैंड के फाइनल्स में पहुंची थी। पुरुष युगल वर्ग में प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर ने अर्जुन कुमार रेड्डी और संतोष रावुरी की जोड़ी को 21-17, 21-16 से पराजित किया।

Advertisement

मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी की एक अन्य भारतीय युगल जोड़ी ने हमवतन विनीत मैनुअल और एस संजीत को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया। पिछले साल मेक्सिको ओपन जीतने वाली इस जोड़ी ने 21-13, 21-13 से जीत दर्ज की। मनु ने फिर अश्विनी पोनप्पा के साथ जोड़ी बनाते हुए हमवतन कपिल चौधरी और स्मृति नागरकोटी को मिश्रित युगल मैच में 21-7, 21-3 से शिकस्त दी।

वहीं प्रणव और सिक्की रेड्डी ने एक अन्य मिश्रित युगल मुकाबले में कोरिया के सोलग्यू चोई और इयोम हये वोन को रोमांचक मुकाबले में 21-17, 17-21, 21-14 से मात दी। महिलाओं के युगल में भारत की मोहिता सहदेव और संजना संतोष ने हमवतन स्मृति नागरकोटी और पारसा नक्वी को 21-19, 21-7 से हराया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: खेल, बैडमिंटन, इंडियन ओपन, साइना नेहवाल, कदाम्बी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा
OUTLOOK 30 March, 2016
Advertisement