Advertisement
12 November 2024

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम की दूसरी जीत, दक्षिण कोरिया को 3-2 से दी शिकस्त

बिहार के राजगीर में चल रही महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे दिन भारत ने दूसरी जीत दर्ज कर बड़ा कदम आगे बढ़ाया। पहले दिन मलेशिया को हार का स्वाद चखाने के बाद मंगलवार को स्ट्राइकर दीपिका के अंतिम हूटर से तीन मिनट पहले के शानदार गोल की बदौलत भारत ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से रोमांचक मैच हरा दिया।

पहले हाफ से ही टीम इंडिया की खिलाड़ी उत्साह से भरी हुई दिखीं। इस दौरान भारत ने संगीता कुमारी (तीसरे मिनट) और दीपिका (20वें और 57वें मिनट) के गोलों की मदद से 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन कोरिया ने तीसरे क्वार्टर में जोरदार वापसी की और यूरी ली (34वें मिनट) तथा कप्तान यूनबी चियोन (38वें मिनट) के गोलों की मदद से स्कोर बराबर कर दिया।

मैच रोमांचक होता चला जा रहा था। दोनों टीमें निर्णायक गोल के लिए जोर लगा रही थीं और तभी दीपिका ने गोल करके टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत सुनिश्चित की। इससे पहले, भारत ने सोमवार को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मलेशिया को 4-0 से हराया था। 

Advertisement

गौरतलब है कि मेजबान टीम का अगला मुकाबला गुरुवार को थाईलैंड से होगा।

मंगलवार को दिन के पहले मैच में, कमजोर थाईलैंड ने जापान को 1-1 से ड्रा पर रोका, जबकि मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने मलेशिया को 5-0 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

भारतीय टीम ने सोमवार को जिस तरह खेल का अंत किया था, वहीं से शुरुआत की और शुरू से ही आक्रामक खेल जारी रखा। पहले दो क्वार्टर में कोरियाई टीम ने भारतीय गोल पर एक भी शॉट नहीं लगाया, और यह बात भारत का दबदबा साफ रूप से दिखाती है। 

वहीं, भारत ने कोरियाई रक्षापंक्ति पर लगातार हमला किया और मौके बनाए, जिसके परिणामस्वरूप दो फील्ड गोल हुए। भारतीयों को बढ़त बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा और उन्होंने तीसरे मिनट में ही संगीता के जरिए पहला गोल कर दिया। इसके बाद, नेहा गोयल ने गेंद को आगे बढ़ाया और नवनीत कौर को पास किया, जिन्होंने सर्कल के अंदर संगीता को गेंद दी।

स्ट्राइकर ने खूबसूरती से गेंद को प्राप्त किया, मार्कर को साइडस्टेप किया और फिर एक बेहतरीन रिवर्स हिट के साथ नेट के पीछे गेंद को पहुँचाया। भारत ने कोरियाई डिफेंस पर दबाव बनाए रखा और उनके प्रयास 20वें मिनट में सफल हुए जब दीपिका ने दाईं ओर से ब्यूटी डुंग डुंग के पास पर नजदीकी रेंज से गोल दागा।

एक मिनट बाद प्रीति दुबे के रिवर्स हिट को कोरियाई गोलकीपर सेयोन ली के दाहिने पैर ने बचा लिया। 24वें मिनट में संगीता दिन का अपना दूसरा गोल करने के बेहद करीब थीं, लेकिन दीपिका के पास से उनका शॉट पोस्ट से थोड़ा दूर चला गया।

हालांकि, पहला हाफ भारत के नाम रहने के बाद कोरिया ने मध्यांतर के बाद पूरी ताकत से खेलते हुए वापसी की और 34वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए तथा ली ने रिबाउंड पर एक और पेनल्टी कॉर्नर अपनी टीम के लिए हासिल कर लिया।

गोल से प्रेरित होकर कोरियाई टीम ने भारतीय डिफेंस पर दबाव बनाया और चार मिनट बाद पेनल्टी स्ट्रोक हासिल किया, जब भारतीय डिफेंडर ने अनावश्यक रूप से कोरियाई स्ट्राइकर को सर्कल के अंदर ला दिया। कप्तान चेओन ने आगे बढ़कर स्कोर बराबर करने में कोई गलती नहीं की।

पेनल्टी कॉर्नर रूपांतरण भारतीयों के लिए परेशानी का सबब बना रहा क्योंकि वे मैच में हासिल किए गए आठ सेट पीस का उपयोग करने में असफल रहे - 39वें मिनट में लगातार चार सेट पीस। पिछले मैच में भी भारत को 11 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे, लेकिन वह सिर्फ तीन को ही गोल में बदल सका।

2-2 की बराबरी पर पहुंचने के बाद भारतीयों ने आगे बढ़कर आक्रमण करने का फैसला किया और कोरियाई किले पर लगातार आक्रमण किए और इस प्रक्रिया में शीघ्रता से पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन सेट पीस में विविधता की कमी थी और प्रयास ज्यादातर एकतरफा थे।

लेकिन भारतीयों को 57वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक के रूप में मौका मिला, जिसे दीपिका ने आसानी से गोल में बदल दिया। बहरहाल, भारत को इस टूर्नामेंट के शुरू से ही फेवरेट माना जा रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Team india, women's asian hockey championship, indian hockey team, india vs south korea
OUTLOOK 12 November, 2024
Advertisement