04 August 2024
ओलंपिक में भारत का बॉक्सिंग कैंपेन समाप्त, क्वार्टर फाइनल में लवलीना बोरगोहेन की हार
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य विजेता भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) रविवार को यहां चीन की ली कियान से कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर मौजूदा पेरिस खेलों से बाहर हो गईं।
बोर्गोहेन एक गंदे मुकाबले में 1-4 से हार गए, जिसके दौरान दोनों मुक्केबाजों को बार-बार क्लिंचिंग और होल्ड करने के लिए चेतावनी दी गई।
निशांत देव के शनिवार रात पुरुषों के 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद उनकी हार से ओलंपिक में भारत का मुक्केबाजी अभियान समाप्त हो गया।
Advertisement
छह सदस्यीय दल, जिसमें चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे, खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
बीते दिन मनु भक्त भी 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में चौथे स्थान पर आकर मेडल से चूक गईं। बता दें कि अपना अभियान समाप्त करने से पहले मनु ने ऐतिहासिक रूप से दो कांस्य पदक जीते।